Wednesday, 7 December 2016

ये फेसबुक लाइक आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है

ये फेसबुक लाइक आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है


1

‘अगर आप मुझसे दोस्ती करना चाहते हैं तो कॉल करें.’ (साथ में एक लड़की की तस्वीर)

2

भगवान गणेश के सच्चे भक्त जरूर शेयर करें. शेयर करने पर 24 घंटें में शुभ समाचार मिलेगा. वरना आपके साथ अशुभ होगा.

3

इस सच्चे हिंदुस्तानी सैनिक के लिए कितने लाइक?
फेसबुक पर ऐसी पोस्ट बहुत देखी होंगी आपने. समझदार लोग इग्नोर कर देते हैं. लेकिन कुछ भोले लोग लाइक, कमेंट और शेयर के चक्कर में पड़ जाते हैं और एक सोची-समझी साजिश के शिकार बन जाते हैं.
45

फेसबुक पर लाइक की खेती हो रही है. इसकी फसल आपके लिए नुकसानदेह है. इस ‘लाइक फार्मिंग’ से बचकर रहिए.

क्या होती है लाइक फार्मिंग?

इंटरनेट की दुनिया में एक-से-एक स्पैमर पड़े हुए हैं. वो लाइक और शेयर जेनरेट करने के लिए ऐसी इमोशनल चीजें पोस्ट करते हैं कि भोले लोग इग्नोर नहीं कर पाते. जैसा कि फेसबुक काम करता है, जिस पोस्ट पर जितने लाइक-शेयर होंगे, वो उतना ज्यादा लोगों की न्यूजफीड में दिखेगा.
इससे स्पैमर्स को एक जगह बहुत सारे ज्यादा लोग मिल जाते हैं. यहीं से असली फर्जीवाड़ा शुरू होता है.

नुकसान होता है दो तरीके से 

1

जब ये पोस्ट शेयर की जाती हैं तो ये बिल्कुल खतरनाक नहीं होती. लेकिन जब ये वायरल हो जाती है तो पोस्ट एडिट करके उसमें मैलिशियस लिंक्स डाल दिए जाते हैं. इन लिंक्स के जरिये वो अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं, झांसे में लेकर आपकी डिटेल्स चोरी कर सकते हैं. इसके बाद एक ट्रिक ऐसी भी है जिससे स्पैमर आपके क्रेडिट कार्ड का डेटा तक उड़ा सकता है. ऐसी पोस्ट की एडिट हिस्ट्री चेक करें तो आप अकसर उनमें बदलाव पाएंगे. वो एक ऐसी पोस्ट बन चुकी होती है जिसे लाइक करने के बारे में आप सोचते भी नहीं. ओरिजिनल पोस्ट एडिट करने के अलावा इस पोस्ट के कमेंट्स में खूब सारे स्पैम वाले लिंक्स डाल दिए जाते हैं

2

बहुत सारे लोग फेसबुक पर प्राइवेसी सेटिंग ‘पब्लिक’ रखते हैं. मतलब जो लोग आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं, वो भी आपकी डिटेल्स देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे कोई यूं ही आपकी प्रोफाइल देखने नहीं आ रहा. लेकिन जब आप ‘लाइक फार्मिंग’ वाली किसी पोस्ट पर कमेंट कर आते हैं तो आप अपनी प्रोफाइल की पब्लिक डिटेल्स हजारों अनजान लोगों के सामने एक साथ एक्सपोज कर देते हैं. इससे इन तरीकों से आपका डेटा चुराया जा सकता है.
– आपका फोन नंबर या ईमेल लेकर उसे स्पैम किया जा सकता है. किसी नए प्रोडक्ट बेचने वाले SMS और कॉल्स से.
– आपकी तस्वीरें चुराई जा सकती हैं. ख़ास तौर से महिलाओं की. उनका आगे ‘लाइक फार्मिंग’ वाली पोस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्हें मॉर्फ किया जा सकता है.
spam6

किस तरह की होती हैं ये पोस्ट?

ऐसी पोस्ट जिसे देखकर आप रुक जाएं. इमोशनल, देशभक्ति वाली, ग्लैमरस (जिसे ‘हॉट’ कहा जाता है), क्यूट, पॉलिटिकल या धार्मिक. कभी एक पिल्ले का फोटो डाल देंगे और पूछेंगे कि है ना क्यूट? कभी लिखेंगे कि कमेंट में 7 लिखो और चमत्कार देखो. कभी सर्जरी के बाद एक मरीज की फोटो डाल देंगे और कहेंगे कि देखो दुनिया कितनी खूबसूरत है. कभी कहेंगे कि इस सच्चे मुसलमान के लिए कितनी लाइक. या इस पोस्ट को शेयर करो और आईपॉड जीतो. कभी लिखेंगे कि सरकार के इस कदम के पक्ष में हैं तो कमेंट में 1 लिखें, विरोध में हैं तो 2 लिखें. कई बार ये भी लिखा जाता है कि इतने लाइक्स मिलेंगे तो मेरे साथ ये अच्छा होगा. या फलां से शर्त लगी है 10 हजार लाइक की. कर दो प्लीज.
– सेना के एक जवान की तस्वीर पर हमारे लाइक से कोई हमारी देशभक्ति का रिकॉर्ड रखता है क्या? हमारी देशभक्ति का कोई व्यापार कर ले तो हमें कैसा लगेगा?
– ईश्वर अगर है तो क्या वो फेसबुक अकाउंट पर बीमार बच्चे के फोटो पर ‘लाइक’ और ‘आमीन’ के कमेंट्स गिनकर फैसला लेता है कि उस बच्चे को जीने दिया जाए या नहीं? कोई ओपिनियन पोल चल रहा है क्या?
– वो कहते हैं कि इसे शेयर करने से किस्मत चमकेगी. चमक गई ?

No comments:

Post a Comment