Wednesday, 7 December 2016

जियो सिम के नाम पर ये लोग आपको मूर्ख बना रहे है लोग

जियो सिम के नाम पर ये लोग आपको मूर्ख बना रहे हैं

step2जानकारी इस वक्त बड़ा हथियार है. आने वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ेगी. हर कंपनी को मार्केटिंग के लिए लोगों के प्रोफाइल डिटेल्स, फोन नंबर वगैरह की जरूरत होती है. रिलायंस वाले वोडा यूजर्स को SMS-कॉल करके सेंध लगाते हैं और वोडा वाले एयरेट यूजर्स में. इसके लिए वे कई चोर कंपनियों से बड़े-बड़े डेटाबेस खरीदती हैं, जिसमें लाखों लोगों के फोन नंबर और ईमेल आईडी होते हैं. ये फ्री जियो सिम का दावा करने वाली वेबसाइट डेटाबेस चुराने वालों की ही करतूत है. इनके चक्कर में मत पड़िए.
जो चीज मार्केट में हिट है, उसे ध्यान में रखते हुए ये जाल बुना जाता है. इससे पहले जब सरकार LED लाइट लेकर आई थी, तो कुछ लोग इसी तरह फ्री LED के नाम पर आपका डेटा चुरा रहे थे.
ये काम बहुत आसान है. कुछ चालाक इंडिविजुअल्स ये काम करते हैं. एक डोमेन नेम 200-300 रुपये में मिल जाता है. आप उनकी साइट पर पहुंचेंगे तो पहले दी जाएगी बधाई. फिर कहेंगे कि आप फलां फलां प्राइज जीत गए हैं. लेकिन उसे लेने के लिए आपको ये मैसेज 5 व्हॉट्सएप ग्रुप में शेयर करना है. आप ऐसा करते भी हैं. फिर उन ग्रुप्स के लोग इस लिंक पर जाकर अपनी जानकारी डाल आते हैं. इस तरह ये स्पैम फैलता जाता है और बहुत कम खर्चे में लाखों लोगों का एक डेटाबेस इन चालाक चोरों के पास बन जाता है. आपको जो बिल्डर प्लॉट और फ्लैट के मैसेज करते हैं, वो रैंडम नंबर्स पर नहीं किए जाते. वे लोग ऐसे ही लोगों से नंबरों का डेटाबेस खरीदते हैं.
step3

कैसे पता लगाएं फर्जीवाड़ा

1

पहले तो वेबसाइट के URL से ही पता लग जाएगा. रिलायंस वाले जियो सिम बांटेंगे तो वो उनकी वेबसाइट Rcom.co.in के आगे स्लैश (/) के साथ लिखा होगा. तो आप वेब URL को ही ठीक से देखें तो पकड़ सकते हैं.

2

दूसरा, वेबसाइट को बैक ट्रैक कर सकते हैं. कि इस वेबसाइट का URL किसने और कब बुक किया और ये कब एक्सपायर होगा.
इसलिए. हौले हौले चलो भैया. सिम तो कद्दू मिलेगा. प्राइवेसी गंवा बैठोगे, सो अलग!

No comments:

Post a Comment